NEET (UG) 2021 Exam Date Announced: देशभर में 12 सितंबर को आयोजित होगी नीट की परीक्षा, कल शाम 5 बजे से शुरू होंगे आवेदन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

NEET (UG) 2021 Exam Date Announced: कोरोना महामारी के चलते सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ऐलान किया कि देशभर में नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर 2021 को होगी. ईसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर कल यानी 13 जुलाई 2021 शाम 5 बजे से शुरू होगी.

वहीं नीट की परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते इसकी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी मंगलवार शाम 5 बजे से NTA वेबसाइट के जरिये प्रारंभ होगी . यह भी पढ़े: JEE Main 2021 Dates: जेईई मेन तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित, यहां पढ़ें कब होंगे एग्जाम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट:

शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्‍टेंसिंग के नॉर्म्‍स का पालन करने के लिए इन परीक्षा को आयोजित करने वाले शहरों की संख्‍या 155 से बढ़ाकर 198 की गई है. इसके साथ ही 2020 में यह परीक्षा 3862 केंद्र में हुई थी, इस संख्‍या को भी बढ़ाया जाएगा.केंद्रीय शिक्षा प्रधान के अनुसार, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्‍न केंद्रों के सभी कैंडिडेट्स को मास्‍क उपलब्‍ध कराया जाएगा. एंटी और एक्जिट का समय, सेनिटाइजेशन, कांटेक्‍टलैस रजिस्‍ट्रेशन और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ सिटिग अरेंजमेंट भी सुनिश्चित किया जाएगा.

दरअसल सरकर की तरफ से कोरोना के नियमों का इसलिए पालन करने को कहा जा रहा है. क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर जरूर कम हुई हैं. लेकिन अभी भी यह महामारी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुई हैं. इसलिए सरकार नीट की परीक्षा जरूर आयोजित करने के बारे में फैसला लिया है. लेकिन कोरोना के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती हैं.