NEET (UG) 2021 Exam Date Announced: कोरोना महामारी के चलते सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ऐलान किया कि देशभर में नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर 2021 को होगी. ईसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर कल यानी 13 जुलाई 2021 शाम 5 बजे से शुरू होगी.
वहीं नीट की परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते इसकी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी मंगलवार शाम 5 बजे से NTA वेबसाइट के जरिये प्रारंभ होगी . यह भी पढ़े: JEE Main 2021 Dates: जेईई मेन तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित, यहां पढ़ें कब होंगे एग्जाम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट:
The NEET (UG) 2021 will be held on 12th September 2021 across the country following COVID-19 protocols. The application process will begin from 5 pm tomorrow through the NTA website(s).
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 12, 2021
शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म्स का पालन करने के लिए इन परीक्षा को आयोजित करने वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 की गई है. इसके साथ ही 2020 में यह परीक्षा 3862 केंद्र में हुई थी, इस संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.केंद्रीय शिक्षा प्रधान के अनुसार, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न केंद्रों के सभी कैंडिडेट्स को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. एंटी और एक्जिट का समय, सेनिटाइजेशन, कांटेक्टलैस रजिस्ट्रेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिटिग अरेंजमेंट भी सुनिश्चित किया जाएगा.
In order to ensure social distancing norms, number of cities where examination will be conducted has been increased from 155 to 198. The number of examination centres will also be increased from the 3862 centres used in 2020.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 12, 2021
दरअसल सरकर की तरफ से कोरोना के नियमों का इसलिए पालन करने को कहा जा रहा है. क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर जरूर कम हुई हैं. लेकिन अभी भी यह महामारी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुई हैं. इसलिए सरकार नीट की परीक्षा जरूर आयोजित करने के बारे में फैसला लिया है. लेकिन कोरोना के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती हैं.