NEET की परीक्षाओं के लिए आवेदनपत्र जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. पहले नीट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 तय की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 6 जनवरी, 2020 कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 6 जनवरी की रात 11:50 तक ऑनलाइन अपना फॉर्म भर सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, वेबसाइट पर आवेदकों को बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंत्रालय का कहना है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ रहे छात्र बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठा सकते हैं. ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में तब्दीलियां या सुधार की तिथि 15 से 31 जनवरी, 2020 ही रहेगी. इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, कश्मीर घाटी, लेह व कारगिल में रह रहे आवेदक भी अपने फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके लिए ये आवेदक एनटीए द्वारा बनाए गए नोडल सेंटर की सुविधा ले सकते हैं.
परीक्षा के माध्यम की बात की जाए तो यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, असमी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी, उड़िया, तेलुगू तमिल और उर्दू में आयोजित की जाएगी. बता दें कि नीट परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
NEET UG 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
- रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ntaneet.nic.in पर जाएं.
- NEET (UG) 2020 पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
- अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान और अन्य मांगी गई जानकारियां भरें.
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा.
- अब लॉग इन कर फॉर्म भरें.
- अब आपको फीस का भुगतान करना होगा.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
जिन स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास की है वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. जो उम्मीदवार इस वक्त 12वीं में है वे भी इस परीक्षा को दे सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 साल है, जबकि अधिकतम 25 वर्ष तक के उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं. वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.