NEET 2021 Exam Date: नीट एग्जाम 2021 की तारीख का ऐलान, यहां चेक करें डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

NEET 2021 Exam Date: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2021 (NEET 2021) का आयोजन 1 अगस्त को किया जाएगा. शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीख का ऐलान किया. NEET 2021 को 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, परीक्षा पेन और पेपर मोड के माध्यम होगी. NTA ने स्पष्ट किया कि NEET एग्जाम साल में एक बार ही होगा. हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा सकती हैं. NEET 2021 की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद अब ntaneet.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

गौरतलब है कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है. इसके जरिए अभ्यर्थियों को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. पिछले साल 15 लाख छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा को दिया था. इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए गणित और फिजिक्स अब अनिवार्य नहीं है: एआईसीटीई.

NEET 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
  • रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन के लिए मांगी गई जानकारी भरें.
  • लॉगइन करें और NEET 2021 आवेदन फॉर्म भरें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म सबमिट करें.

नीट परीक्षा का आयोजन 11 भाषाओं में होगा. अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरते समय अपनी परीक्षा की भाषा चुन सकते हैं.