मुंबई. महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) ने वर्ष 2020 में होने वाले 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. बताना चाहते है कि 10वीं (SSC) की परीक्षा 3 मार्च से तो 12वीं (HSC) की परीक्षा 18 फरवरी से होनेवाली है. सभी छात्र डेटशीट को महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर देख सकते हैं. गौर हो कि इससे पहले महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने अक्टूबर में परीक्षा के लिए संभावित कार्यक्रम की घोषणा की थी. इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) की परीक्षाएं दी गई अवधि में शुरू होंगी. सबसे अहम बात यह है कि इस वर्ष 17 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देने जा रहे है.
बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी और 23 मार्च को अंतिम पेपर होगा. इसके साथ ही बारहवीं के लिए परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. इन दोनों ही परीक्षाओं की पूरी जानकारी mahahsscboard.in की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. फरवरी-मार्च के महीने में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लिखित परीक्षा नौ मंडलों में होगी. जिसमे पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण का समावेश है. यह भी पढ़े-Maharashtra Board SSC & HSC Exam 2020 Date Sheet and Timetable: यहां देखें महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा का पूरा शेड्यूल
दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए पूरा कार्यक्रम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
दसवीं कक्षा की परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें-
बारहवीं कक्षा की परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें-
ज्ञात हो कि बारहवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का आयोजित किया गया है. वहीं दसवीं कक्षा का पहला पेपर प्रथम या द्वितीय भाषा का आयोजित किया गया है. इसके साथ ही सुबह 11 बजे दोनो ही कक्षाओं की परीक्षा की शरुआत होगी.
उल्लेखनीय है कि 10वीं कक्षा के छात्र बदले हुए पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा देंगे. दूसरी ओर दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पुराने शेड्यूल की अलग से घोषणा हुई है. इन छात्रों को स्कूल द्वारा ही प्रैक्टिकल और ओरल परीक्षा का शेड्यूल दिया जाएगा.