Maharashtra 10th SSC Results 2023 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 (Photo Credits: File Image)

Maharashtra Class 10th SSC Result 2023 Declared on mahresult.nic.in: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन  (Maharashtra State Board of Secondary Higher Secondary Education) द्वारा महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आज (2 जून 2023) दोपहर 1 बजे रिजल्ट जारी होने के साथ ही एसएससी की परीक्षा (SSC Exam) में शामिल हुए छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा किए जाने के बाद परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा mahahsscboard.in, ssc.mahresults.org.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्र एसएमएस (SMS) के जरिए भी मोबाइल पर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र एचएससी कक्षा 12वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे, जिसमें कुल 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे.

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 4- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC Results 2023: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

SMS के जरिए ऐसे पाएं रिजल्ट

अगर आप किसी वजह से ऑनलाइन अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं तो एसएमएस के जरिए भी आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए एमएच (परीक्षा का नाम) टाइप करें, फिर उसके आगे अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 57766 पर भेज दें. इसके बाद आपको अपना एसएससी का रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

गौरतलब है कि एसएससी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए 10वीं कक्षा के छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं और जो विद्यार्थी न्यूनतम अंक पाने में असफल होंगे, उन्हें पूरक परीक्षा में उपस्थित होना होगा. आपको बता दें कि राज्य में करीब 21 हजार एसएससी स्कूल हैं, जिनमें से 5,033 परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च से 25 मार्च 2023 तक कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3,54,493 परीक्षार्थी मुंबई मंडल से थे. रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों में कुल 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां शामिल हैं.