JEE Main 2021 Admit Card (March): संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन-2021 के मार्च सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना लॉग इन डिटेल्स और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए एडमिट डाउनलोड करना होगा. बता दें कि जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच होगा.
आपको बता दें कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन अलग-अलग उपलब्ध कराए हैं. दरअसल, अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का कोई एक लिंक डाउन रहता है तो उम्मीदवार अन्य दो लिंक्स का इस्तेमाल कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकता है. यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2021: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक.
उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर के उसका प्रिंट निकालना होगा. अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है या इसमें कोई गलती दिखती है तो वे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क - 011-40759000 या फिर ईमेल - jeemain-nta@gov.in के जरिए संपर्क कर सकते हैं.