नई दिल्ली. जेईई (JEE) मेन 2019 परीक्षा का रिजल्ट (JEE Result) जल्द ही जारी किया जाएगा. खबरों के अनुसार एनटीए ने इस महीने में जेईई (JEE) मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के परिणाम घोषित करने का फैसला लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी और इसके लिए उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य वेबसाइट jeemain.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी हैं.
एनटीए (NTA) के महानिदेशक, विनीत जोशी (Vineet Joshi) की मानें तो इस साल जेईई (JEE) परिणाम 30 अप्रैल 2019 से पहले घोषित किया जाएगा. यह हमारा लक्ष्य है और इसे जल्द ही घोषित किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अंतिम रैंक भी उसी तारीख को प्रकाशित की जाएगी. यह भी पढ़े-JEE Main 2019 Result: जेईई मेन्स रिजल्ट घोषित, फटाफट jeemain.nic.in या nta.ac.in पर ऐसे देखें अपने मार्क्स
ज्ञात हो कि इससे पहले, जेईई (JEE) मेन जनवरी 2019 परिणाम की घोषणा की गई थी और छात्रों को प्रतिशत के रूप में अंक मिले थे और 15 उम्मीदवारों ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने भी घोषणा की थी कि अप्रैल के परिणाम घोषित होने के बाद अंतिम रैंक की घोषणा की जाएगी.
ऐसे करें डाउनलोड-
– जेईई मेन (JEE Main) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट पर जेईई मेन (JEE Main) 2019 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
– पूछी गई जानकारी के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर इंटर करें.
– बाकि जानकारी भरें.
– सब्मिट बटन दबाएं.
– सामने परिणाम खुल जाएगा.
– अपना परिणाम अच्छे से जांचें.
– इसका प्रिंट निकाल कर रख लें.
गौरतलब है कि जनवरी में जेईई मेन (JEE Main) के लिए जनवरी में 9,35,741 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.