ICAI CA Results 2019-20 Declared: आईसीएआई सीए इंटरमीडिए/फाउंडेशन रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org और icai.nic.in पर ऐसे करें चेक
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

ICAI CA Results 2019-20 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute Of Charted Accounts of India) यानी आईसीएआई (ICAI) सीए इंटरमीडिएट (CA Intermediate) और सीए फाउंडेशन (CA Foundation) परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नोटिस जारी कर रिजल्ट जारी होने की तारीख पहले ही कंफर्म की थी और अब आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और icai.nic.in पर जारी किए हैं. नतीजों की घोषणा किए जाने के बाद उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org , icaiexam.icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद वो अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

आईसीएआई रिजल्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया मेरिट (टॉप 50 रैंक) भी जारी किया गया है. परीक्षार्थी आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मोबाइल एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर परीक्षार्थी चाहते हैं कि उनका रिजल्ट ईमेल पर आए तो उसके लिए उन्हें अपना ईमेल आईडी icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करवाना होगा.

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट-फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं.

स्टेप 1- सबसे पहले आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org या icai.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- नया पेज खुलते ही अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन और परीक्षा का रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4- अब स्क्रिन पर रिजल्ट दिखने लगेगा. आप भविष्य के लिए रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी सेव कर सकते हैं.  यह भी पढ़ें: ICSI CS Foundation Result 2019 Declared: आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर ऐसे करें चेक

मोबाइल SMS के जरिए ऐसे करें चेक

CA इंटर (IPC) रिजल्ट के लिए

आईपीसी एग्जाम ओल्ड कोर्स के रिजल्ट को चेक करने के लिए CAIPCOLD लिखकर स्पेस दें, फिर 6 अंकों का आईपीसी रोल नंबर दर्ज करके 57575 पर भेज दें.

IPC एग्जाम न्यू कोर्स के लिए

आईपीसी एग्जाम न्यू कोर्स के रिजल्ट को चेक करने के लिए CAIPCNEW लिखकर स्पेस दें, फिर 6 अंकों का आईपीसी रोल नंबर लिखकर 57575 पर भेज दें.

फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट के लिए

सीए फाउंडेशन के रिजल्ट के लिए CAFND लिखकर स्पेस दें फिर 6 अंकों का फाउंडेशन रोल नंबर दर्ज करके, इस मैसेज को 57575 पर भेज दें.

बता दे कि सीए 2020 एग्जाम 2 मई से 18 मई तक आयोजित किए जाएंगे. सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (आईपीसी), इंटर और फाइनल एग्जाम इस साल 5 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे.