IBPS Result 2020: क्लर्क, पीओ, मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

IBPS Result 2019-20: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personal Selection) ने क्लर्क (Clerk), पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल लिस्ट (Provisional List) जारी कर दी है. आईबीपीएस (IBPS) ने इन पदों की भर्ती प्रक्रियाओं के अंतर्गत रिजर्व लिस्ट में प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर इन भर्ती परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट को अपलोड किया जा चुका है, जबकि रिजल्ट शाम तक अपलोड किया जाएगा. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वो अब अपना प्रोविजनल लिस्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं.

आईबीपीएस नोटिस के मुताबिक, हर कटेगरी के लिए खाली पदों की संख्या में 10 फीसदी को रिजर्व लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ये प्रोविजनल लिस्ट तैयार की गई है. इसमें चयनीत उम्मीदवारों के जरिए वित्तीय वर्ष 2019-2020 में विभिन्न बैंकों में खाली पदों को भरा जाएगा. यह भी पढ़ें: CLAT 2020: लॉ एडमिशन टेस्‍ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 1 जूलाई तक बढ़ाई गई

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर दिए गए संबंधित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब क्लर्क, पीओ/एमटी या स्पेशलिस्ट के पेज पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर ऑफिशियल नोटिस व आरक्षित सूची में आवंटन परिणाम के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट करें.
  • उम्मीदवार आवंटन परिणाम और प्रोविजनल लिस्ट को अपने लॉगिन के अंदर देख पाएंगे.

यहां इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट और प्रोविजनल लिस्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जून 2020 तक उपलब्ध रहेगा. ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसे निर्धारित समय में डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.