DU First Cut Off List 2020-21: दिल्ली विश्वविद्यालय का कट-ऑफ 100 फीसदी तक पहुंचा, अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) ने शनिवार को सत्र 2020 में दाखिले के लिए एक दर्जन कॉलेजों में कट-ऑफ की घोषणा की, जो 100 फीसदी तक पहुंच गया है. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (Lady Shri Ram College for Women) ने बीए ऑनर्स इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान विषयों में 100 फीसदी तक अंक लाने वाली छात्राओं से दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

पहली सूची के तहत तीन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संबंधित विषय में 100 फीसदी अंक होने चाहिए. सीटें खाली रहने पर दूसरी सूची जारी की जाएगी. इस बीच, किरोड़ी मल कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी रखा है. कॉलेज बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 99.75 तक अंक वाले छात्रों का आवेदन स्वीकार कर रही है.

यह भी पढ़ें: Delhi University Entrance Exam 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 500 वोलंटियर किए जाएंगे तैनात

इसी तरह हिंदू कॉलेज में बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के लिए कट-ऑफ 99.25 फीसदी रखा है. दूसरी ओर, सांध्यकालीन कॉलेजों में जहां कट-ऑफ नीचे रहा करता था, वहीं इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. इस साल बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान शीर्ष पाठ्यक्रमों में शामिल हैं.