
Maharashtra Board Exams 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस साल बोर्ड परीक्षाएं नकल मुक्त माहौल में कराई जा सकें, इसके लिए सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं.आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी कहा कि जिस केंद्र पर सामूहिक नकल करने की घटनाएं हो, उसकी मान्यता स्थायी तौर पर रद्द कर दी जाएं. उन्होंने इस दौरान नकल कराने में मदद करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को बर्खास्त करने का भी आदेश दिया है.
आज कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी और आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है.12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. यह परीक्षा राज्य के 3373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.10वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक होगी और इसका आयोजन 5130 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है. शिक्षा विभाग ने बताया कि इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.ये भी पढ़े:Maharashtra HSC Board Exam 2025: महाराष्ट्र में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 3,373 केंद्रों पर 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
परीक्षा केंद्रों पर नकल मुक्त परीक्षाएं हो संपन्न
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 को सख्ती से लागू करना चाहिए, परीक्षा केंद्र पर और 100 मीटर क्षेत्र के भीतर अनधिकृत व्यक्तियों पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए,प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए,छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा केंद्र के पास किसी भी प्रकार की नकल सामग्री (किताबें, नोट्स, मोबाइल) न रखें.मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्क्वाड टीम द्वारा नकल विहीन परीक्षा का प्रभावी क्रियान्वयन अपेक्षित है. इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे.
राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी करें स्पेशल सीटिंग टीम नियुक्त
राज्य में बोर्ड परीक्षा के सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला कलेक्टर द्वारा एक विशेष सिटिंग टीम नियुक्त की जाएं, यह सिटिंग टीम पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे और पेपर समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिका संरक्षक के पास जमा होने तक नियंत्रण रखे.संवेदनशील केन्द्रों पर बैठने वाली टीम में दक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की जाएं. ये भी सुचना फड़नवीस ने दी.आज 12वीं की परीक्षा अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ शुरू हो गई है.