(Photo Credits ANI)
Maharashtra HSC Board Exam 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा आज 11 फरवरी से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में बैठने के लिए कुल 15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा दो पालियों में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से 6 बजे तक होगी. छात्र परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पहुंच चुके हैं.
पहला पेपर इंग्लिश
12वीं बोर्ड की परीक्षा आज 11 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी. आज का पहला पेपर इंग्लिश होगा। परीक्षा समाजशास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी। कुछ विषयों की परीक्षा का समय नियमित समय से अलग है. यह भी पढ़े: Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी, वेबसाइट mahahsscboard.in से डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल
15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया
इस साल 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए 15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 8 लाख 10 हजार 348 लड़के, 6 लाख 94 हजार 652 लड़कियां और 37 थर्ड-पार्टी जेंडर के छात्र शामिल हैं। राज्य में कुल 10 हजार 550 जूनियर कॉलेज पंजीकृत हैं.
3,373 केंद्रों पर परीक्षा
12वीं बोर्ड की परीक्षा पूरे राज्य में 3,373 मुख्य केंद्रों पर आयोजित की गई. विज्ञान संकाय में 7 लाख 68 हजार 967 विद्यार्थी, कॉमर्स में 3 लाख 80 हजार 410 छात्र, अन्य विषयों में 3 लाख 19 हजार 439 छात्र, मिनिमम स्किल बेस्ड कोर्स में 31 हजार 735 छात्र और टेक्निकल साइंस में 4 हजार 486 छात्र परीक्षा देंगे.
कड़े प्रबंधों के बीच होगी परीक्षा
परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी (चीटिंग) न हो, इसके लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्रों में चीटिंग पर नजर रखने के लिए राज्यभर में 271 स्क्वाड टीमें नियुक्त की गई हैं। इसके अतिरिक्त, एक सतर्कता समिति भी कार्यरत है और मंडल बोर्ड द्वारा विशेष स्क्वाड टीमों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे.
परीक्षा केंद्र के बाहर वीडियो रिकॉर्डिंग
चीटिंग को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और प्रशासन द्वारा उनकी जांच की गई.
10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से
महाराष्ट्र में जहां 12 वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है. वहीं प्रदेश में 10 की
परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी. महाराष्ट्र एसएससी टाइम टेबल 2025 के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.