CBSE Board Exam Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 42 लाख छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, CBSE आज, 12 मई 2025 को दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
पिछले साल परिणाम 13 मई को घोषित हुए थे
पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए, परिणाम मई के मध्य में घोषित होने की संभावना है. पिछले साल परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे. ऐसे में परिणाम घोषित होने के बाद छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स—cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in—पर अपने परिणम चेक कर सकते हैं.
परीक्षा डिटेल्स
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं. इस साल 24.12 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं और 17.88 लाख छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी.
मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी
मूल्यांकन प्रक्रिया परीक्षाओं के समापन के तुरंत बाद शुरू हो गई थी और अब अंतिम चरण में है. बोर्ड ने परिणाम संकलन और सत्यापन को लगभग पूरा कर लिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं. इस हफ्ते दोनों कक्षाओं के परिणाम किसी भी समय जारी हो सकते हैं.
ऐसे करें परिणाम चेक
- वेबसाइट पर जाएं और ‘CBSE Class 10/12 Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्म तिथि, और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
- ‘सबमिट’ बटन दबाएं और परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अंक पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रखें.
डिजिलॉकर के माध्यम से
छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी परिणाम और डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं:
- डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर लॉगिन करें.
- मोबाइल नंबर या आधार आईडी का उपयोग करें.
- ‘CBSE’ सेक्शन में जाकर कक्षा 10वीं या 12वीं का परिणाम चुनें.
- रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड करें.
UMANG ऐप के माध्यम से
- UMANG ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें.
- ‘CBSE Results’ विकल्प चुनें.
- रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
- परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
छात्र SMS के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं:
- अपने मोबाइल से टाइप करें: CBSE10 <रोल नंबर> या CBSE12 <रोल नंबर>.
- इसे 7738299899 पर भेजें.
- परिणाम SMS के रूप में प्राप्त होगा.
पास होने के मानदंड और कम्पार्टमेंट परीक्षा
कक्षा 10वीं के छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल 33% अंक (थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट मिलाकर) और कक्षा 12वीं के छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाएंगे, वे जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
छात्रों से अपील
CBSE ने छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट्स और चैनलों पर भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें.













QuickLY