CBSE 12th Result 2025 Out: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, 88.39 फीसदी छात्र हुए पास; cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे
(Photo Credits ANI)

CBSE  12th Result 2025 Out:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 2025 की 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म हुआ. परीक्षा देने के बाद बोर्ड ने मंगलवार 12 मई को करीब 12 बजे से पहले जारी कर दिया. परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकेंगे. इसके अलावा, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in, और UMANG ऐप के माध्यम से भी परिणाम चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: MP Board Result 2025 Out: एमपी बोर्ड के परिणाम में लड़कियों का रहा दबदबा, कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

 

88.39% छात्र-छात्राएं पास

इस साल 12वीं कक्षा में 16,92,794 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हो गए हैं. वहीं अन्य छात्र परीक्षा में असफल हुए हैं. बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 12वीं में कुल 88.39% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 12 वीं के परिक्षण घोषित होने के बाद अब जल्द ही 10वीं के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

इन प्लेटफॉर्म्स पर चेक करें रिजल्ट

छात्र अपना परिणाम निम्नलिखित वेबसाइट्स और ऐप्स पर देख सकते हैं:

CBSE रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक:

 

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

DigiLocker और UMANG ऐप से ऐसे देखें परिणाम

  • DigiLocker ऐप खोलें या results.digilocker.gov.in पर जाएं

  • अपना लॉगिन करें (यदि खाता नहीं है तो पंजीकरण करें)

  • CBSE का रिजल्ट सेक्शन चुनें

  • रोल नंबर, स्कूल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालें

  • डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी — इसे सेव या डाउनलोड कर सकते हैं

पिछले साल 2024 का प्रदर्शन

पिछले 2024 में सीबीएसई कक्षा 12वीं का 87.98% था. लड़कियों ने कक्षा 12वीं में 91.52% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (85.12%) से बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं इस साल 12 वीं के परीक्षा अमे 88.39 फीसदी छात्र पास हुए है