CBSE 10th, 12th Results 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, @cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे; एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट
Photo- digilocker.gov.in

CBSE 10th, 12th Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी वक्त कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अब तक रिजल्ट की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि परिणाम एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्मतिथि जैसे विवरण तैयार रखने होंगे. 2025 की बोर्ड परीक्षा में 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक हुई, जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चली.

पिछले साल की बात करें तो 10वीं में 22,38,827 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 93.60% पास हुए. वहीं 12वीं में 16,21,224 छात्रों में से 87.98% छात्र पास हुए थे.

ये भी पढें: CBSE Board Exam Results 2025: क्या 13 मई 2025 को जारी होगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें क्या है ताजा अपडेट और @results.cbse.gov.in पर कैसे देखें परिणाम

कहां देखें CBSE बोर्ड रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे:

UMANG App से ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. Google Play Store या Apple App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करें.

2. ऐप में CBSE सेक्शन पर जाएं.

3. मांगी गई जानकारी भरें और अपना मार्कशीट देखें या डाउनलोड करें.

DigiLocker से रिजल्ट ऐसे देखें

  • https://digilocker.gov.in पर जाएं.
  • अपनी कक्षा (10 या 12) चुनें.
  • रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन भरें.
  • “Next” पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें.
  • वेरीफाई होते ही DigiLocker अकाउंट ऐक्टिव हो जाएगा.
  • “Go to DigiLocker account” पर क्लिक कर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
  • डॉक्यूमेंट सेक्शन में CBSE का रिजल्ट दिखेगा.
  • अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो सीधे लॉग इन कर सकते हैं.

इस साल से नया रिलेटिव ग्रेडिंग सिस्टम लागू

CBSE ने इस साल से नया रिलेटिव ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया है, जिसका मकसद है छात्रों पर पढ़ाई का दबाव और बेवजह की होड़ कम करना. पहले जहां A1, A2 जैसे ग्रेड तय मार्क्स रेंज के आधार पर मिलते थे, अब छात्रों को उनके समूह में प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे.

यानी ग्रेड अब इस पर निर्भर करेगा कि बाक़ी छात्रों ने कैसा प्रदर्शन किया है.