CBSE के मुताबिक, इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में कुल 2,58,78,230 कॉपी का मूल्यांकन किया गया. इनमें से 1,48,27,963 कॉपियां 10वीं और 1,10,50,267 कॉपियां 12वीं क्लास की थी. कॉपियों के मूल्यांकन में कोई गलती न हो, इसके लिए हर तरह की सावधानी और जरूरी कदम उठाए गए.
वेरिफिकेशन-रीवेल्यूएशन के लिए ऐसे करें आवेदन
वेरिफिकेशन, रीवेल्यूएशन या इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई#Career #Education https://t.co/aTUpHrRgJT
— Zee News (@ZeeNews) May 15, 2024
बोर्ड ने बताया कि रिवैल्यूएशन के बाद अगर नंबर और कम हो जाते हैं तो बदलाव को लागू किया जाएगा. इसके बाद छात्रों का स्कूल द्वारा जारी 10वीं-12वीं की पुरानी मार्कशीट जमा करने पर उन्हें नई मार्कशीट जारी की जाएगी. इसके अलावा आंसर सीट की कॉपी लेने के लिए सिर्फ वही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पहले नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था. अगर कोई छात्र किसी खास सवाल के दिए गए नंबरों को चुनौती देना चाहता है, तो उसे रीवेल्यूएशन के लिए आवेदन करना होगा.