Assam HS 12th Result 2023 Declared: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ahsec.assam.gov.in करें परिणाम चेक
Exam ( Photo Credit: Twitter)

Assam HS 12th Result 2023 Declared: असम में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार ख़त्म हुआ. असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (The Assam Higher Secondary Education Council, AHSEC) ने आज सुबह- सुबह 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणामों की घोषणा असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. ऐसे में छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.  यह भी पढ़े: TS Inter Result 2023 Declared: तेलंगाना कक्षा 11वीं और 12वीं के रिजल्ट tsbie.egg.gov.in. पर जारी, ऐसे करें चेक

इस बार असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक हुई थी, इस साल 12वीं परीक्षा में 2,49,812 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें साइंस स्ट्रीम में 38,430, कॉमर्स में 18443 और आर्ट्स स्ट्रीम में 1,91,855 स्टूडेंट्स शामिल हुए,

 

1- स्टेप- सबसे पहले AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाएं.

2-स्टेप- दिए गए स्थान में रोल नंबर दर्ज करें.

3- स्टेप- एचएस परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

4- स्टेप-  होमपेज पर ‘असम एचएस रिजल्ट 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.

5- स्टेप- असम 12वीं के नंबर, चेक करें और भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें.

पिछले साल 12वीं आर्ट्स का पासिंग प्रतिशत 83.48% दर्ज किया गया था. वहीं जबकि, साइंस का पासिंग प्रतिशत 92.19% और कॉमर्स का 87.26 % रहा.