कश्मीर (jammu- Kashmir ) में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर तीन की तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए. इस दौरान किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप सुबह 8.21 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र रहा. भूकंप का केंद्र 34.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.8 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने (Reactor Meter) पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप आज सुबह 8.22 बजे आया. भूकंप का केंद्र लेह से 63.6 किलोमीटर उत्तर था. वहीं भूकंप का केंद्र 34.39 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में रहा.
यह भी पढ़ें:- अलास्का:भूकंप के झटकों से दहला अमेरिका, सड़कें और इमारतें हुई क्षतिग्रस्त
गौरतलब हो कि पिछले साल इंडोनेशियाई के सुंडा स्ट्रेट में ज्वालामुखी फटने के बाद आई विनाशकारी सुनामी में 430 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि करीब 22 हजार लोग विस्थापित हुए हैं. साल 2018 की इस घटना को विनाशकारी माना गया है.