एंकोरेज: अमेरिका(America) के अलास्का(Alaska) में एंकोरेज(Anchorage) के पास रिक्टर पैमाने(Reactor Meter) पर 7.0 तीव्रता के भूकंप(Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप से सड़कें(Street) और इमारतें(Building) क्षतिग्रस्त हो गईं और साथ में सुनामी(Tsunami) को लेकर अस्थाई चेतावनी भी जारी की गई. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण(US Geological Survey) (UGS)) के मुताबिक, भूकंप के झटके एंकोरेज से लभग 10 मील दूर पूर्वोत्तर(Northeast) में शुक्रवार को सुबह लगभग 8.30 बजे महसूस किए गए."
यूएसजीएस का कहना है कि भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक महसूस किए गए. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों या सप्ताह में भूकंप के और झटके आ सकते हैं. एंकोरेज के मेयर एथन बर्कवित्ज ने कहा, "भूकंप के झटके बहुत तेज थे. जिस तरह के भूकंप के झटके महूसस होते हैं, ये उससे अधिक तेज था.
A tsunami warning is in effect for coastal areas of Alaska after a magnitude 7.0 earthquake strikes near Anchorage. Follow live updates: https://t.co/EWsjnz1pra pic.twitter.com/ebOLEBZGFU
— CNN Breaking News (@cnnbrk) November 30, 2018
हम भूकंप के देश में रह रहे हैं." सोशल मीडिया या टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में भूकंप के बाद लोगों में अफरा तफरी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: 6.1 तीव्रता के भूकंप से दहला न्यूजीलैंड, किसी तरह की क्षति की खबर नहीं