वेलिंगटन: मध्य न्यूजीलैंड के कई हिस्सों में मंगलवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इन दिनों ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य मेगन और हैरी यहां के दौरे पर हैं. अधिकारियों के कहा कि भूकंप के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. जब भूकंप आया तब वेलिंगटन में संसद का सत्र चल रहा था।
सुनामी का खतरा नहीं है. ऑकलैंड में भूकंप अधिक महसूस नहीं किया गया, शाही जोड़ा यहां पहले की तरह घूमता फिरता और नजारों का आनंद लेता रहा. शाही जोड़े के साथ मौजूद पत्रकारों ने बताया कि उन्हें कोई झटका महसूस नहीं हुआ. हालांकि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी.
न्यूजीलैंड की आधिकारिक जियोनेट सिस्मिक मॉनिटरिंग सर्विस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और इसका केंद्र वेलिंगटन से 340 किमी दूर उत्तरपूर्व में मध्य उत्तरी द्वीप में 207 किमी की गहराई पर था.
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश के मध्य हिस्से में भूकंप का झटका महसूस किया गया.
सिविल डिफेंस मिनिस्टर क्रिस फाफोई ने कहा कि किसी के घायल होने या किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है.