नई दिल्ली : क्या आपने कभी सोचा है कि एक रुपए का सिक्का (1 rupee coin) आपको लखपति बना सकता है और इस एक सिक्के को आप ढ़ाई लाख (2.5 Lakh) रुपए या इससे ज्यादा दाम में बेच सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोग जो पुराने सिक्कों को जमा करने के शौकिन है, वह एक रुपये के सिक्के के बदले लाखों रुपये तक देने को तैयार हैं. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की इन मांगों पर क्या मोदी सरकार लगाएगी मुहर? सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा
1 रुपये के सिक्के को बचेने के लिए आपके पास 1985 में बना H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का (1 Rupee Coin 1985 h Mark Value) होना चाहिए. अगर आपके पास ऐसा सिक्का है तो आप इसे बेच कर लाखों रुपये कमा सकते हैं. आपको बता दें कि यह सिक्का साल 1985 में बना होना चाहिए.
बताया जाता है कि कुछ साल पहले एक ऐसे ही सिक्के को 2.5 लाख रुपये में नीलाम किया गया था. पिछले दिनों एक रुपए का जो सिक्का ढ़ाई लाख रुपए में नीलाम हुआ था. यह सिक्का प्रचलन के लिए नहीं बल्कि एक ट्रायल ओएमएस सिक्का था. ओएमएस के तहत बने सिक्कों में अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है.
इस तरह का सिक्का अंतिम बार 1991 में बनाया गया था. ऐसे सिक्के के दोनों तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होता है. ऐसा सिक्के की फोटो आप https://indiancoinmill.com पर डाल सकते हैं, जहां कुछ देर बाद ही आपके सिक्के की नीलामी शुरू हो जाएगी. शौकीन लोग आपका सिक्का खरीद लेंगे.
अगर आप सिक्का बेचने जा रहे हैं, तो सतर्कता के साथ सौदा करें. सिक्कों की खरीद-बिक्री के मामले में रिजर्व बैंक ने किसी को इसका कोई अधिकार नहीं दिया है. चौकन्ने रहें और ठगी का शिकार होने से बचें.