Viral Video: वैसे तो इंसान कई तरीकों से पैसे कमा सकता है, कई लोग जहां पाई-पाई जोड़ने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं तो वहीं कई लोग स्मार्ट वर्क करके आसानी से पैसे कमाते हैं, जबकि कई लोग पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट तरीका भी अपनाने से पीछे नहीं हटते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बुजुर्ग (Elderly Man) का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उसने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का जो नायाब तरीका अपनाया है, उसकी तारीफ करने से आप खुद को भी नहीं रोक पाएंगे. शख्स यह तरीका इतना धांसू है कि लोग खुद ही उल्टे पांव चलकर अपनी जेब ढीली करने पर मजबूर हो गए.
इस मजेदार वीडियो को @the.villain.skull नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के भीतर लिखा है- बंदे ने क्या लूपहोल पकड़ा है, बुजुर्ग तो काफी होशियार निकला. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं वर्क स्मार्ट नॉट हार्ड, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मेरा वाला तो इतना चीकट है कि देखकर भी अनदेखा कर देता. यह भी पढ़ें: VIDEO: फ्लाइट में एयर होस्टेस को बनाया बंधक! बुजुर्ग यात्री की बहादुरी से हाईजैकिंग की कोशिश नाकाम, खौफनाक वीडियो वायरल
बुजुर्ग ने निकाली पैसे कमाने की गजब की तरकीब
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक बुजुर्ग शख्स किसी मेट्रो स्टेशन पर एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा है, जिसपर लिखा है- अगर आपकी बंदी हॉट है तो प्लीज मुझे टिप दें. इसके बाद वहां से गुजर रहे लड़कों को अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में न चाहते हुए भी पैसे देने पड़े. आप देख सकते हैं कि एक कपल बुजुर्ग के पास से गुजरता है, लेकिन लड़का उसे नजरअंदाज करता है, जबकि उसके साथ चल रही लड़की अपने बंदे की तरफ इशारा करते हुए बुजुर्ग को टिप देने के लिए कहती है. लड़की के कहने पर न चाहते हुए लड़का बुजुर्ग को अपनी जेब से पैसे निकालकर देता है.