सोते-सोते लाखों कमा रहा ये शख्स, हर रोज आंख खुलते ही अकाउंट में आ जाते हैं 2 लाख रुपये ! जाने कैंसे

क्या हो अगर आपको सोने के पैसे दिए जाए. जब आपकी आंख खुले को आपके खाते में लाखों रुपये आ गए हो, आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोते-सोते लाखों रूपए कमा लेता है.

Close
Search

सोते-सोते लाखों कमा रहा ये शख्स, हर रोज आंख खुलते ही अकाउंट में आ जाते हैं 2 लाख रुपये ! जाने कैंसे

क्या हो अगर आपको सोने के पैसे दिए जाए. जब आपकी आंख खुले को आपके खाते में लाखों रुपये आ गए हो, आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोते-सोते लाखों रूपए कमा लेता है.

वायरल Shubham Rai|
सोते-सोते लाखों कमा रहा ये शख्स, हर रोज आंख खुलते ही अकाउंट में आ जाते हैं 2 लाख रुपये ! जाने कैंसे
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : PIixabay)

2 मार्च: दुनिया में लगभग हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास खूब पैसै (Money) हो, जिससे वह अपने सारे शौक पूरे कर सके औरऐशो आराम की जिंदगी बसर कर सके. इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते है, लेकिन क्या हो अगर आपको सोने के पैसे दिए जाए. जब आपकी आंख खुले को आपके खाते में लाखों रुपये आ गए हो, आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोते-सोते लाखों रूपए कमा लेता है. यहां मुर्दों के साथ भी हो सकती है शादी, राष्ट्रपति खुद देते हैं मंजूरी, जानिए हैरान कर देने वाली बातें

आज-कल लोग यूट्यूब पर वीडियो (YouTube Video) अपलोड करके काफी कमाई कर रहे हैं. एक शख्स सोते हुए यूट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड करता है और फिर उसे लाखों रुपये मिल जाते हैं. यूटयूबर कैमरा ऑन करके सो जाता है. फिर उसे देखने वालों की होड़ मची रहती है.

यूट्यूब  पर सुपर मेनस्ट्रीम (Super Mainstream) नाम का एक चैनल है, यहां एक शख्स अपने बिस्तर के पास माइक्रोफोन, कैमरा, लाइटिंग और मॉनिटर लगाकर रखता है और उसे लाइव कर देता है. वह एक रात के करीब 6 घंटों की नींद के वीडियो के बदले (£2,000) 2 लाख रुपए कमाता है.

वीडियो में क्या है खास?

लाइव वीडियो की दिलचस्प बात ये होती है उस दौरान बहुत सारे लोग कभी कॉल तो कभी मैसेजेज़ कर उसकी नींद तबाह करने की कोशिश करते हैं. शख्स के फैन्स Alexa के जरिए उसे मैसेज भेजते हैं. गाने चलाकर भी उसे जगाने की कोशिश की जाती है, लेकिन वो शख्स करवटे बदलते-बदलते पूरी रात काट ले जाता है. 21 साल के इस Youtuber के Sleep stream को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. Sleeping videos को लाखों बार देखा जा चुका है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel