Posthumous marriage in France, 23 फवरी: दुनिया में लोग अलग-अलग तरीकों से शादी करते हैं. हर देश में शादी करने की तहर तरह की प्रथाएं है लेकिन क्या आपको पता है कि एक देश ऐसा भी है जहा लगो मुर्दो से भी अपनी शादी रचा सकते हैं. मृतक के शादी की इस प्रथा को भी कहते हैं. फ्रांस (France) में यह रिवाज वाला 19वीं सदी से चला आ रहा है. फ्रांस में मृत व्यक्ति से भी शादी (Marriage With Dead Body) करने के लिए सरकारी अधिकारियों और मृतक के परिजनों से इजाजत लेनी पड़ती है. मन्नत के लिए यहां ब्रा उतारकर तार पर टांंग देती है महिलाएं, रस्सी पर लटकी है हजारों इनरवियर
दुनियाभर (World) में फ्रांस अपनी ताकत और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसकी गिनती विकसित देशों में की जाती है. यहां शादी के अजीबो गरीब कानून भी है. फ्रांस में अपने मृत मंगेतर (Dead fiancée) से शादी करना कानूनी है. 1950 के दशक में पारित एक कानून के अनुसार, फ्रांस में लोगों को कानूनी रूप से अपने मृत मंगेतर से शादी करने की अनुमति है. ऐसा करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति (President) की इजाजत (Permission) लेनी पड़ती है. राष्ट्रपति को कानून के मुताबिक, विशेष परिस्थितियों में ऐसी शादी की इजाजत देने का अधिकार होता है.
मुर्दे से शादी (Marry Dead Person) करने के लिए ये साबित करना होता है कि मृतक का उससे ही शादी करने का इरादा था. इसमें मृतक के परिजनों की सहमति भी ली जाती हैं. मृतक की तस्वीर के साथ ही शादी की सभी रस्में की जाती हैं. प्रशासन बैक डेट पर शादी का रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration on Back Date) करता है.
मृतक से शादी करने की ये परंपरा (Necrogamy)पहले विश्व युद्ध के दौरान वजूद में आई थी. बगैर शादी गर्भवती महिला का साथी अगर युद्ध के दौरान मारा जाता था तो उसे मृतक से ही शादी करनी होती थी ताकि बच्चे को उसके पिता का नाम मिल सके. फ्रांस के सिविल कोड के आर्टिकल 171 के तहत मृतक से शादी को मंजूरी दी जाती है.
साल 1983 में दक्षिण कोरिया में ऐसा ही एक मामला आया था. एक धार्मिक नेता और व्यावसायी के बेटे की दुर्घटना में मौत हो गई. तब बेटे की मंगेतर ने मृतक से शादी करने की मांग की. वहीं जापान में भी मृतक से शादी को मान्यता मिल जाती है. इसके अलावा चीन में आत्मा से शादी (Chinese Ghost Marriage) का रिवाज है.
फ्रांस की दिलचस्प बातेंं
साल 1499 में शादी में व्हाइट सूट (Wedding White Suit) पहनने की परंपरा और अप्रैल फूल मनाने की परंपरा भी फ्रांस से ही शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस की महिलाएं अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा लंबे समय तक जीवित रहती हैं. यहां पर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं काफी कम हैं. फ्रांस में पनीर की 4700 के करीब डिशेज बनती हैं. यहां के लोग खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं.