नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर थे. इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, अंतरिक्ष सहित अन्य क्षेत्रों को लेकर चर्चा और समझौते हुए. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया, "पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दो सबसे महत्वपूर्ण परिणाम थे- एक था जीई414 इंजन के निर्माण के लिए जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) और एचएएल (HAL) के बीच समझौता. दूसरा था अमेरिका से उच्च ऊंचाई वाले यूएबी हासिल करने की योजना और उन्हें भारत में असेंबल करना." Mission 2024: पीएम मोदी का मेगा प्लान! विपक्ष को धराशाई करने के लिए बनाई ये रणनीति.
विदेश मंत्री ने बताया, 'संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सैन्य उपकरणों के सौदे में हमें कोई समस्या नहीं थी. यह संयुक्त राज्य अमेरिका था जो कई वर्षों तक हमें आपूर्ति करने में झिझक रहा था. हम हमेशा हमारी सेना के लिए सर्वोत्तम संभव विकल्प प्राप्त करने के लिए तैयार रहे हैं.'
देखें Video:
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar, says "Two of the most important outcomes of PM Modi's US visit- One was the agreement between GE aerospace and HAL for the manufacture of GE414 engine. The other was the plan to acquire high-altitude UABs from the US and assemble them in India...It… pic.twitter.com/mAKaBV4a0Z
— ANI (@ANI) July 28, 2023
बता दें कि अमेरिका दौरे में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. यह उनकी पहली राजकीय यात्रा थी इसमें भारत और अमेरिका ने आपसी वाणिज्य, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, सेमीकंडक्टर डील, 5जी और 6जी दूरसंचार और ओपन सोर्स आधारित दूरसंचार नेटवर्क, क्वांटम और एडवांस कंप्यूटिंग के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के बढ़ावा देने संबंधी कई समझौते हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सबसे अहम सौदा रक्षा क्षेत्र में हुआ. अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) हुआ. इस समझौते से अमेरिका से सबसे आधुनिक जेट इंजन तकनीक भारत को मिल सकेगी.