Video: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी. कानपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. हजारों की भीड़ होने कि वजह से अभ्यर्थी ट्रेनों में खिड़की के रास्ते ट्रेन में घुसे. जिसे जहां जगह मिली वहां परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी खड़े हो गए.
इस दौरान महिला बुगी, ट्रेन का टॉयलेट में भी अभ्यर्थी बैठ गए. वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन के दरवाजे पर लोग खड़े है, अंदर घुसने तक की जगह ट्रेनों में नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी खिड़कियो से अन्दर घुसते हुए नजर आएं. देख सकते है की महिलाओं के लिए जो बोगी आरक्षित है, उसमें में दरवाजे पर ही लोग नजर आ रहे है.पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर खचाखच अभ्यर्थियों की भीड़ है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों में बैठने के लिए विंडो से ही लोग अंदर घुस रहे है. ये भी पढ़े :UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा! पेपर लीक को लेकर अफवाह फैलाने वाले सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह पर FIR दर्ज
कानपूर रेलवे में उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले गुरुवार देर रात कानपुर सेंट्रल का हाल। #Kanpur #UPPoliceExam #IndianRailways @NBTLucknow pic.twitter.com/gg919xRGuM
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) August 23, 2024
शहरों में भी प्रशासन की ओर से ठोस व्यवस्था नहीं होने की वजह से जिसे जहां जगह मिली, वही वे सो गए. रिजर्वेशन बोगी का भी यही हाल रहा है. रिजर्वेशन के बोगी में अभ्यर्थियों के चढ़ने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @MohtaPraveenn नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.