भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ रहा है. राज्य के कई जिलों में लू ने असर दिखाना शुरु कर दिया है. तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
राजधानी भोपाल सहित अधिकांश हिस्सों में सोमवार की सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप निकली हुई है. मौसम के तेवर इतने तल्ख है कि सुबह से ही पसीना आने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिम हिस्से में बने चक्रवात से जरुर कुछ हिस्सों के तापमान में गिरावट आई है, मगर गर्मी का असर कम नहीं हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान खरगोन सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में लू का असर है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा स्वाइन फ्लू, इंदौर में अब तक 50 की मौत
राज्य में गर्मी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, इंदौर का 20.9 डिग्री, ग्वालियर का 18.5 डिग्री और जबलपुर का 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री, इंदौर का 38.5 डिग्री, ग्वालियर का 37 डिग्री और जबलपुर का 40़.3 डिग्री सेल्सियस रहा.