
आगरा, उत्तर प्रदेश: कभी कभी तकनीकी खराबी के कारण लोगों के काम रुक जाते है. लेकिन कई बार ये तकनीकी खराबी का लोग फायदा उठा लेते है. ऐसी ही एक घटना आगरा से सामने आई है. जहांपर एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण उसमें से 500 रूपए की जगह 1100 रूपए निकलने लगे. इस तकनीकी खराबी का लोगों ने जमकर फायदा उठाया और देखते ही देखते ये खबर आग की तरह परिसर में फैली और लोगों की एटीएम के बाहर भीड़ लग गई. ये घटना आगरा के मलपुरा क्षेत्र के नगला बुद्धा इलाके से सामने आई है. बताया जा रहा है कि मशीन की इस खराबी के बाद लोगों ने 500 रूपए की जगह 1100 रूपए निकाले.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nagpur: एटीएम से 500 रुपए की जगह निकलने लगे 1100 रुपए, आग की तरह फैली शहर में खबर, लोगों की लग गई भीड़, नागपुर के खापरखेडा की घटना
एटीएम से 500 की जगह निकलने लगे 1100 रूपए
UP : आगरा में ATM पर 500 की जगह 1100 रुपए निकलने पर लग गई लोगों की भीड़
◆ मलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित ATM पर आया टेक्निकल फॉल्ट
◆ बैंक को सूचना देकर ATM को कराया गया बंद
Agra ATM | #Agra | #ATM pic.twitter.com/iLyrRYZkXU
— News24 (@news24tvchannel) June 22, 2025
500 की निकासी पर मिल रहे थे दोगुने पैसे
जानकारी के मुताबिक़ वन इंडिया बैंक के एटीएम से पहली बार जब किसी व्यक्ति ने 500 रूपए निकालने का विकल्प चुना, तो मशीन से 1100 रूपए निकले. उसे पहले तो भ्रम हुआ, लेकिन जब फिर से निकासी की गई और परिणाम दोहराया गया, तो उसने अपने जान-पहचान वालों को इसकी जानकारी दे दी. फिर क्या था, भीड़ उमड़ पड़ी.
वीडियो हुआ वायरल
लोगों में दोगुनी राशि पाने की होड़ मच गई. कई लोगों ने बार-बार 500 रूपए निकालकर 1100 रूपए प्राप्त किए. बताया जा रहा है कि लगभग 50 से 60 लोगों ने इस तकनीकी खामी का फायदा उठाते हुए रुपए निकाले. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे हड़कंप मच गया.
पुलिस ने पहुंचकर एटीएम को किया बंद
इस घटना की सूचना पर मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने भी खुद जांच के लिए एक व्यक्ति से पैसे निकलवाकर देखा और उसे भी 1100 रूपए मिले जबकि खाते से 500 रूपए ही कटे. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया और एटीएम का शटर बंद करवा दिया.