
Viral Video: रोजाना सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते है. जो काफी अजीब होते है.आपने जानवरों के ट्रेन के सामने आने के कारण ट्रेन को रुकते हुए देखा होगा, लेकिन मुंबई के माहिम में एक शराबी ने पूरी लोकल ट्रेन ही रोक दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर chal_mumbai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस स्टोरी को साम टीवी ने प्रकाशित किया है.
इस वीडियो में देख सकते है की लोकल ट्रेन माहिम स्टेशन पर रुकी हुई है और एक शराबी लुंगी पहनकर ट्रेन के सामने खड़ा हो जाता है और इसके बाद वह ट्रेन के सामने चढ़ जाता है. इसके बाद लोको पायलट डंडा दिखाकर इसे उतारने की कोशिश करता है तो वह फिर उतरकर ट्रेन के सामने खड़ा हो जाता है. जिसके कारण कई देर तक इस शराबी के कारण ट्रेन खड़ी रही.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में घुसा बिना कपड़ो के एक शख्स, महिलाओं के कोच में मच गया हंगामा, देखें वीडियो
ट्रेन के सामने शराबी शख्स ने किया हंगामा
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
माहिम रेलवे स्टेशन पर एक शराबी शराब के नशे में प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचा और काफी हंगामा किया. इसके बाद जब ट्रेन आई तो इसने ट्रैक में छलांग लगा दी. इसके बाद ये सीधा लोकल के सामने ही चढ़ गया. लोको पायलट ने उसे डंडे से मारकर नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना और नीचे उतरकर फिर ट्रैक के सामने खड़ा हो गया. इस घटना के बाद लोकल ट्रेन काफी ज्यादा लेट हो गई. इस वीडियो में देख सकते है की इस ड्रामे को लोग स्टेशन से देख रहे है.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. लोगों ने इस शराबी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने कमेंट में कई मजेदार कमेंट भी किए है. एक ने लिखा,'इसलिए ट्रेन लेट होती है हमारी. दुसरे ने लिखा ,' रेलवे मिनिस्टर की तरफ से 92 कॉल आ गए.