Delhi Weather: खत्म हुआ 52 डिग्री का टॉर्चर, दिल्ली से नोएडा तक बारिश से मिली राहत | Videos
Delhi Rains

नई दिल्ली: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली के मंगेशपुर में दोपहर का तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच कुदरत ने कुछ रहम दिखाया और दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली. बारिश के बाद लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ और होर्डिंग गिरने की खबर आई है.

बता दें, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा था. आईएमडी के मुताबिक बुधवार के दिन सुबह से ही तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है और दोपहर तक पारा 46 डिग्री के पार तक जाने की उम्मीद थी.

दिल्ली में बूंदाबांदी से मिली राहत

मौसम विभाग ने 27 मई से लेकर 31 मई तक हीट वेव की चेतावनी जारी की थी. बढ़ते तापमान के चलते घर से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई थी.

नोएडा में भी हुई हल्की बारिश

हीट वेव के चलते लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा जो अब तक नो पावर कट जोन के नाम से जाना जाता था. इसमें भी कई घंटे की बिजली कटौती देखने को मिल रही है और इसके विरोध में लोग सड़कों पर भी उतर रहे थे.

जिला अस्पताल समेत नोएडा के कई अन्य अस्पतालों में 30 प्रतिशत मरीज हीट वेव से परेशान होकर पहुंच रहे हैं. इसी बीच अब मौसम में आए इस अचानक बदलाव के चलते ये उम्मीद जताई जा रही है कि हीट वेव और भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलने की संभावना है.