Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: @CricketAus/@BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match Day 2 Preview: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 86 ओवरों में छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. Australia vs India, 4th Test Match: सैम कोंस्टास से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लिया एक्शन; सुनाई यह बड़ी सजा

इससे पहले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 89 रन बोर्ड पर लगा दिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस उम्दा पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. मार्नस लाबुशेन के अलावा स्टीव स्मिथ नाबाद 68 रनों पर खेल रहे हैं. कप्तान पैट कमिंस आठ रह बनाकर खेल रहे हैं.

दूसरी तरफ टीम इंडिया को दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा आकाश दीप, रवींद्र जड़ेजा और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिले.

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का अच्छा मुकाबला किया, लेकिन भारतीय टीम ने भी विकेटों के लिए कड़ी मेहनत की. भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 21 ओवरों में 75 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए माणस लैबशैगने ने 145 गेंदों पर 72 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. सैम कॉन्स्टास, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया था, 19.2 ओवर में 60 रन पर आउट हो गए. उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत में उनका अहम हिस्सा था.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (AUS vs IND Head To Head Records)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे के खिलाफ 110 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 33 जीत हासिल की हैं. दोनों पक्षों के बीच 30 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था.

पिच रिपोर्ट (AUS vs IND Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा हैं. मेलबर्न की पिच पर अच्छी उछाल और गति मिलती है. इस मैदान पे तेज गेंदबजो को नई गेंद से काफी मदद मिलती है, क्योंकि पिच पे घास रहता है जो की तेज गेंदबाजों को अछि गति और उछाल प्रदान करती है. हालांकि जैसे जैसे गेंद पुरानी होगी बल्लेबाजी आसान होती चली जाएगी और बल्लेबाज तेज आउटफील्ड का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा पिच से अतिरिक्त बाउंस भी गेंदबाजों को मिलेगा जो स्पिनर्स के लिए भी अच्छा साबित होगा.

मेलबर्न में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 307 रनों का रहा है तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 117 मुकाबलों में से 57 को अपने नाम किया है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करना चाहिए, क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है.

पहली पारी का औसत स्कोर – 331 रन

दूसरी पारी का औसत स्कोर – 258 रन

तीसरी पारी का औसत स्कोर – 149 रन

चौथी पारी का औसत स्कोर – 190 रन.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथे टेस्ट में मुख्य खिलाड़ी (AUS vs IND Key Players To Watch Out): स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, सैम कॉन्टास ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (AUS vs IND Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और जसप्रीत बुमराह के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं पैट कमिंस और रोहित शर्मा के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कल यानी 27 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 05:00 AM से खेला जाएगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

AUS बनाम IND टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव टेलीकास्ट देखने के इच्छुक प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट (लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर) पर ऑनलाइन देख सकते हैं. लेकिन भारत में प्रशंसकों को AUS बनाम IND चौथे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.