ग्रेटर नोएडा, 26 दिसंबर : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और सीडीटी टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया प्रदीप, आमिर, संतोष और एक महिला मालती को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग के सदस्य भोली- भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर गैंग में शामिल करते थे. इसके बाद ऐसे व्यक्तियों से संपर्क किया जाता था, जिन्हें शादी की इच्छा होती थी. पैसे से मोलभाव कर शादी तय की जाती थी.
इसके बाद शादी करवा दी जाती थी. शादी के लिए दूल्हे की तरफ से मोटी रकम वसूली जाती थी. शादी होने के बाद गैंग लड़की को विदा कराने के नाम पर दुल्हन को जेवर, गहना आदि के साथ वापस ले आता था. इसके बाद गैंग मुखिया प्रदीप और अन्य सदस्य लड़की समेत गायब हो जाते थे. इस गिरोह में मालती देवी दुल्हन की माता या मौसी बनकर अपना काम करती थी. यह भी पढ़ें : आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को नवीन पटनायक ने ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया
डीसीपी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर से भी एक लड़की को इनके द्वारा अपने गैंग में जानबूझकर शादी का झांसा देकर फंसाने का प्रयास किया गया था. सर्विलांस टीम एवं पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से लकड़ी को सकुशल बरामद कर लिया गया और लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग मुखिया प्रदीप और आमिर की पत्नी भी इस गैंग की प्रमुख सदस्य हैं. जो इनके साथ पहले भी ऐसे ही मामलों में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. इस गैंग ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है और जेल भी जा चुके हैं.