कश्मीर मुद्दा: DMK केंद्र सरकार के फैसले का करेगी विरोध
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल (Photo Credits: IANS)

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMD) ने जम्मू एवं कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोमवार को केंद्र की आलोचना की। पार्टी ने कहा कि उसने राज्य में सरकार की इस कार्रवाई का संसद में विरोध करने का फैसला किया है। पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य टी.के.एस. एलंगोवन ने आईएएनएस को बताया, "केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में बड़े खतरे की धारणा पैदा करने का कोई कारण नहीं है. हम सरकार का विरोध करेंगे."

उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के सरकार जम्मू एवं कश्मीर में कुछ ऐसे कदम उठा रही है. बता दें कि कश्मीर मुद्दे को लेकर ही दिल्ली में पीएम मोदी के अध्यक्षता में दिल्ली में एक बैठक चल रही है. जिस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आदि बड़े नेता मौजूद है. कहा जा रहा कि इस बैठक में कश्मीर मुद्दे को लेकर कई बड़ा फैसल लिया जा सकता है.