Fact Check: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि KGF स्टार यश ने फिल्म छोड़ दी है. वायरल हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है. इसकी पड़ताल करते है. इस पोस्ट को फेसबुक पर DK Pandey नाम के यूजर ने शेयर किया है और उसने लिखा है कि यश ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर और माता सीता का रोल आलिया भट्ट निभा रहे हैं, जो कथित तौर पर मांसाहार करते हैं.पोस्ट में लिखा है कि'अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह जैसे अभिनेता 5 रूपए के गुटखे के लिए अपना आत्मसम्मान बेच चुके हैं, वहीं यश ने धर्म के अपमान के खिलाफ स्टैंड लिया है.
यश ने रामायण में रावण का रोल यह कहते हुए ठुकराया है कि वे ऐसे कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहते जो गौ मांस खाते हैं. ये भी पढ़े:Fact Check: क्या अपनी आनेवाली फिल्म के लिए खतरनाक Parkour स्टंट कर रहे है फिल्मस्टार विजय देवरकोंडा, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस VIDEO की सच्चाई
वायरल पोस्ट में यश के फिल्म छोड़ने का दावा
फेक है फिल्म छोड़ने का दावा
इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक विश्वास.News ने किया है. इसी पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दोहराया गया है. लगातार इसको लेकर भ्रम फैला जा रहा है.यह दावा 2023 से लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या है इस दावे की सच्चाई?
इस वायरल हो रहे पोस्ट की पड़ताल News 18 ने की थी और इसे पूरी तरह से फर्जी बताया था. उन्होंने साफ़ तौर पर बताया था कि यश ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. इसके साथ ही इंडिया टुडे ने इसे फेक बताया था. बल्कि फिल्म में उनके किरदार को लेकर यश ने खुशी जाहिर की थी.
फर्जी है फिल्म छोड़ने का दावा
इस पोस्ट के दावे को फैक्ट चेक करनेवाले सभी न्यूज़ वेबसाइट ने फर्जी बताया है. न तो यश ने ऐसा कोई बयान दिया है और नाही उन्होंने फिल्म छोड़ी है. इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया है और कुछ ही दिनों में फिल्म भी रिलीज होनेवाली है. इसलिए ऐसे किसी भी पोस्ट पर विश्वास न करें और शेयर करने से पहले इसकी सच्चाई की एक बार पड़ताल कर ले.













QuickLY