Fact Check: क्या अपनी आनेवाली फिल्म के लिए खतरनाक Parkour स्टंट कर रहे है फिल्मस्टार विजय देवरकोंडा, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस VIDEO की सच्चाई
Credit-(Instagram,FB)

Fact Check: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम से जहांपर रोजाना सैकड़ों वीडियो और जानकारियां साझा होती है. इनमें से कई जानकारियां और वीडियो सच होते है और ज्यादातर फेक भी होते है. तेलुगु फिल्मों के स्टार विजय देवरकोंडा के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो फिल्मस्टार का है और ये बताया जा रहा है की रावडी स्टार विजय अपनी आनेवाली फिल्म के लिए मेहनत कर रहे है,लेकिन ये वीडियो विजय देवरकोंडा का नहीं है,बल्कि ईरान के पेशेवर पार्कौर आर्टिस्ट मोस्तफा होरमती का है.

इस वीडियो को आप उनके इंस्टाग्राम के प्रोफाइल mostafa_hormati पर देख सकते है. वह दो दीवारों के बीच बिना किसी सहारे के पैरों के बल चढ़ रहे है. ये भी पढ़े:Vijay Deverakonda SC/ST Row: विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज, ‘रेट्रो’ इवेंट वाले बयान से मचा बवाल; फैंस निराश

विजय देवरकोंडा नहीं र्कौर आर्टिस्ट मोस्तफा होरमती का है वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mostafa_hormati (@mostafa.hormati)

विजय देवरकोंडा का नाम लेकर किया जा रहा है वीडियो वायरल

विजय देवरकोंडा की आने वाली एक्शन फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक दाढ़ी वाला शख्स खतरनाक पार्कौर स्टंट करते हुए नजर आता है. दावा किया जा रहा है कि यह देवरकोंडा हैं, जो अपनी फिल्म के लिए इस तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स कौन है?

हालांकि जिस वीडियो को देवरकोंडा से जोड़ा जा रहा है, उसमें दिखने वाला व्यक्ति असल में कोई भारतीय अभिनेता नहीं, बल्कि ईरान के पेशेवर पार्कौर आर्टिस्ट 'मोस्तफा होरमती' हैं. मोस्तफा ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिन पहले शेयर किया था. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसे कई स्टंट वीडियो मौजूद हैं.

गलतफहमी की असली वजह क्या रही?

देवरकोंडा और मोस्तफा की शारीरिक बनावट, दाढ़ी और हेयरस्टाइल कुछ हद तक मिलती है. साथ ही, जब फिल्म ‘किंगडम’ का प्रमोशन चल रहा है, तब इस तरह का वीडियो वायरल हो जाए तो भ्रम होना लाजमी है. कई फैंस ने इस वीडियो को बिना पुष्टि के ही देवरकोंडा का मान लिया.

फर्जी वीडियो और दावों से रहें सावधान

वायरल वीडियो देखकर उत्साहित होना स्वाभाविक है, लेकिन किसी भी क्लिप को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है. गलत जानकारियां न केवल भ्रम फैलाती हैं बल्कि कलाकारों की छवि को भी प्रभावित कर सकती हैं.