चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ कुछ बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (History Sheeter Deva Gurjar) की गोली मारकर हत्या कर दी. देवा गुर्जर पर यह हमला तब हुआ, जब वो सलून में बैठे थे. देवा को गोलियों से छलनी करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद आस पास के इलाकों में अफरा- तफरी मच मच गई. उनके शव का कोटा के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाना का हिस्ट्रीशीटर था. उनकी हत्या के बाद उनके समर्थक गुस्से में हैं और विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Delhi: रोहिणी में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी की गोली मारकर हत्या
रावतभाटा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. हमलावरों की संख्या आठ से दस बताई जा रही है. हमलावर दो कारों से आए थे. वह अपने हाथों में कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप और लाठी लेकर पहुंचे थे. आते ही देवा गुर्जर पर उन्होंने हमला कर दिया था, जिसमें वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. हमलावर उसे मरा समझकर हवाई फायर करते हुए भाग निकले। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल देवा गुर्जर को रावतभाटा के अस्पताल पहुंचाया.
समर्थक कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन:
#WATCH कोटा: हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के चलते उसके समर्थकों ने शवगृह के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
बोराबास गांव के निवासी देवा गुर्जर की हत्या हुई थी, शव का कोटा में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। pic.twitter.com/FgySlOoIXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2022
मौके पर पुलिस को कारतूस के खोल भी मिले हैं. थानाधिकारी ने बताया कि मामला गैंगवार से जुड़ा होने के सबूत मिले हैं. देवा गुर्जर हिस्ट्रीशीटर था और उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी. मौके से सीसीटीवी के फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान की जाएगी.