वाराणसी,4 नवंबर: काशी की विश्व विख्यात देव दीपावली की तैयारियां जोरो पर हैं. विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. ऐसे में देव दीपावली पर काशी आने वाले सैलानियों की संख्या लाखों में होने का अनुमान है. योगी सरकार जहां वाराणसी के सभी घाटों को 10 लाख दीयों से रौशन करके नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है, वहीं नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम को दिव्य और अलौकिक रूप देने के लिए फूलों से सजाने की तैयारी है. सरकार की ओर से इसके लिए 80 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसमें पूरे विश्वनाथ धाम परिसर की दो दिन तक सजावट की जाएगी. यह भी पढ़ें: Dev Deepawali 2022: योगी सरकार का देव दीपावली के लिए बड़ा प्लान, हर हिंदू की बढेगी शान, दुनिया देखेगी काशी की चमक
काशी की देव दीपावली पूरी दुनिया में विख्यात है. कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले इस महा उत्सव के दौरान बनारस के सभी घाटों को लाखों दीयों से रौशन किया जाता है, जिसे देखने देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक वाराणसी पहुंचते हैं. काशी आने वाले पर्यटक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर भी जरूर जाते हैं. मुख्यमंत्री की मंशा है कि देव दीपावली पर वाराणसी आने वाले पर्यटक काशी विश्वनाथ धाम की अलौकिक छटा के साक्षी बनें. इसके लिए पूरे धाम परिसर को लोकार्पण की तर्ज पर सजाने संवारने का निर्देश दिया गया है.
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार देव दीपावली पर काशी में लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, जोकि दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाते हैं. ऐसे में मंदिर आने वाले पर्यटकों को नया अनुभव मिले, इसके लिए धाम परिसर की भव्य सजावट की जाएगी. उन्होंने बताया कि विशाखापट्टनम के एक नामी डeepawali-today-1574426.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdev-deepawali-2022-shri-kashi-vishwanath-dham-will-be-decorated-with-80-lakh-flowers-on-dev-deepawali-today-1574426.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">