Delhi: छात्र ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी! पढ़ाई से बचने के लिए लड़के ने लगाया खुराफाती दिमाग, ऐसे खुली पोल
(Photo : X)

दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित समर फील्ड्स स्कूल, ग्रेटर कैलाश-1 में एक बम धमकी की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. यह धमकी स्कूल को एक ईमेल के माध्यम से मिली, जिससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में भय और चिंता का माहौल बन गया.

धमकी की जानकारी

ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम रखा गया है, और इसमें दो अन्य स्कूलों का भी उल्लेख किया गया था, ताकि यह धमकी असली लगे. तुरंत ही स्कूल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की. पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल का ही एक 14 वर्षीय छात्र था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने यह धमकी भरा ईमेल भेजा था.

छात्र का बयान

छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे स्कूल जाना पसंद नहीं था और वह पढ़ाई से बचने के लिए इस तरह की योजना बनाई. उसने दो अन्य स्कूलों का भी जिक्र इसलिए किया ताकि उसकी धमकी को असली समझा जाए और जांच सही दिशा में न जा सके.

जांच जारी

पुलिस ने छात्र से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए हैं. फिलहाल, छात्र और उसके परिवार से आगे की जानकारी ली जा रही है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.