Delhi Kalkaji Temple Tragedy: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत, भगदड़ मचने से 8 लोग घायल (Watch Video)
Credit -Pixabay

Delhi Kalkaji Temple Tragedy: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बुधवार आधी रात को प्रवेश के लिए कतार में खड़े 17 वर्षीय एक लड़के को बिजली का झटका लगने के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिजली का झटका लगने के बाद लड़के की मौत हो गई और भगदड़ में 8 लोग घायल हो गए. पुलिस को बुधवार रात 12.40 बजे कालकाजी मंदिर के पास भगदड़ मचने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छह घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बीच, सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को एक लड़के के बारे में सूचना दी, जिसे मंदिर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. चिकित्सकों ने बताया कि बिजली का झटका लगने के कारण उसकी मौत हुई.

ये भी पढें: Delhi Drug Bust: दिल्ली में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी, 5,820 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त; 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि मंदिर में नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बिजली का तार टूटकर लोहे की रेलिंग पर गिर गया था. पुलिस ने बताया कि लड़का कतार में खड़ा था और उसने रेलिंग को छू लिया जिससे उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई जिसमें 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)