Delhi Drug Bust: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को महिपालपुर एक्सटेंशन इलाके से 5,820 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त कर देश की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में 602 किलो उच्च-गुणवत्ता वाली कोलंबियाई कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना पकड़ा गया. पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) और भारत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है.
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच पिछले दो महीने से चल रही थी, और इसमें नार्को-टेरर एंगल भी हो सकता है. कोकीन की यह बड़ी खेप महिपालपुर स्थित एक गोदाम में छिपाई गई थी.
कैसे पकड़ी गई यह ड्रग्स की खेप?
पुलिस के अनुसार, इन ड्रग्स को दिल्ली, मुंबई और गोवा में आयोजित होने वाले चार बड़े संगीत कार्यक्रमों और फेस्टिवल्स में सप्लाई किया जाना था. यह खेप विभिन्न राज्यों से सड़कों के माध्यम से दिल्ली पहुंचाई गई, जबकि मारिजुआना थाईलैंड के फुकेत से हवाई मार्ग द्वारा लाया गया था. स्पेशल सेल को अगस्त महीने में एक केंद्रीय एजेंसी से तुषार गोयल नामक व्यक्ति के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद, 40 अधिकारियों की टीम ने करीब दो महीने तक इस गैंग के सभी सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखी और उनके नेटवर्क का खुलासा किया. 1 अक्टूबर को पुलिस ने रेड डालकर गोयल और जैन को पकड़ा, जब जैन मुंबई से 15 किलो कोकीन खरीदने के लिए गोयल के गोदाम पर पहुंचा था.
इस दौरान पुलिस को गोदाम की तीसरी मंजिल पर प्लास्टिक पैकेट्स में छिपाकर रखी गई कोकीन की खेप मिली. अधिकारियों का कहना है कि गोयल के पिता इस बिल्डिंग का इस्तेमाल बुक्स स्टोर करने के लिए करते थे, जिसे अब ड्रग्स छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस केस में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है. पुलिस इस ड्रग कार्टेल के मुख्य सरगना को दुबई से पकड़ने की योजना बना रही है.