कोरोना वायरस देश में धीरे-धीरे उग्र रूप धारण करता जा रहा है. कोरोना वायरस ने भारत के कई राज्यों में अपना अधिक प्रभाव दिखा रहा है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, तमिनाडु समेत अन्य राज्य शामिल हैं. देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा. इस दौरान लॉकडाउन के निमयों की अनदेखी न हो इसलिए पुलिस के जवान दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप से पुलिसवाले भी अछूते नहीं है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं. वहीं इस पुलिस स्टेशन में कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. इससे पहले तिलक बिहार पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण राजधानी दिल्ली में कई डॉक्टर भी आ गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक एसएचओ (Station House Officer) समेत 26 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. ये सभी दो पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या शनिवार को बढ़कर 76 हो गई है। शुक्रवार रात तक दिल्ली में कुल 68 हॉटस्पॉट थे। दिल्ली में सरकार ने जिन आठ नए हॉटस्पॉट की पहचान की है.
ANI का ट्वीट:-
5 more police personnel from Chandni Mahal police station have tested positive for #COVID19. Till now 8 personnel from the police station have tested positive for the virus: Delhi Police pic.twitter.com/CV9pSTmius
— ANI (@ANI) April 20, 2020
गौरतलब हो कि भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1,553 नए मामलों के साथ देश में सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. महाराष्ट्र कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 4,203 मामलों और 223 मौतों के आंकड़ों के साथ महामारी के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है.