दिल्ली: विपक्ष की रैली में शामिल होंगी ममता बनर्जी, लगा पोस्टर- दीदी यहां खुलकर मुस्कुराइए, आप लोकतंत्र में हैं
स्वागत में लगा पोस्टर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) कोलकाता के मेगा रैली के बाद अब दिल्‍ली के जंतर मंतर पर होने वाली विपक्ष की रैली में दमखम दिखाएंगी. रैली के बाद संसद भवन भी जाएंगी मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी. इस रैली में एक ही मंच पर तीन राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ नजर आएंगे. इस रैली का आयोजन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने आयोजित की है. जहां भाग लेने वाले सभी सीएम ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार पर हमला करेंगे.

दिल्ली की इस रैली में ममता बनर्जी, ख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्‍सा लेने वाले हैं. खबरों के मुताबिक संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी, जहां वह अपनी पार्टी तथा दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी. बनर्जी शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम का विवरण अभी साझा नहीं किया गया है. ममता बनर्जी दिल्ली में गुरुवार तक उनके रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:- झारखंड सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर फिर लगाया प्रतिबंध

वहीं ममता बनर्जी के आगमन पर दिल्‍ली में जगह-जगह पोस्‍टर (protest) लगाए गए हैं. सड़को पर लगाए गए इन पोस्टरों पर अलग-अलग रोचक संदेश लिखे गए हैं. एक ऐसे ही पोस्टर पर लिखा है कि दीदी, यहां खुलकर मुस्‍कराइए, आप लोकतंत्र में हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 20 दलों के नेता शामिल होंगे. इनमे शरद पवार, फारूक अबदुल्ला, शरद यादव, यशवंत सिन्हा, राम गोपाल यादव और आरजेडी के प्रतिनिधि के भी शामिल होने की संभावना है.