Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए BJP ने सभी 250 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीजेपी (Photo Credits PTI)

Delhi MCD Election 2022: तमाम अटकलों के बाद भाजपा ने शनिवार को नगर निगम चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी और उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी. इस चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर के मार्गदर्शन में 11 नवंबर 2022 को पूर्ण हुई थी. बैठक में चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

समिति ने मंडलों, जिलों के साथ-साथ राज्य के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यापक जानकारी जुटाकर और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अनुमति से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसकी सूची दिल्ली भाजपा कार्यालय ने जारी कर दी है. यह भी पढ़े: Delhi MCD Election: दिल्‍ली में 4 दिसंबर को होगा नगर निगम का चुनाव, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे, आचार संहिता आज से ही लागू

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने अपने सभी 250 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.