दिल्ली (Delhi) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 300 रुपये का कर्ज न चुकाने पर एक शख्स की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो इस वारदात की सूचना शनिवार को मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. Delhi Gangrape: आईटीओ इलाके में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान शैलेंद्र के रूप में हुई है. वह एक केमिस्ट की दुकान पर काम करता था. उसने आरोपी से 300 रुपये का कर्ज लिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को पीड़िता को आरोपी का फोन आया और उसने पैसे मांगे. शैलेंद्र ने कॉल का जवाब दिया कि वह शाम को अपने पैसे दे देंगे.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरोपी के एक दोस्त ने शैलेंद्र को फोन पर शाम से पहले पैसे देने के लिए कहा था लेकिन शैलेंद्र इससे सहमत नहीं था. शैलेंद्र जब घर जा रहा था तो तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. गुस्से में आकर एक आरोपी ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.