Delhi: ससुराल वालों ने महिला की हत्या का किया प्रयास, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने 30 वर्षीय महिला के ससुराल वालों पर हत्या (Murder) का प्रयास करने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. महिला के परिवार ने आयोग में इस घटना को लेकर सूचित किया और शिकायत भी दर्ज करवाई है. आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, आयोग ने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. आयोग ने पुलिस से अस्पताल (Hospital) में ही तत्काल मजिस्ट्रेट (Magistrate) के समक्ष महिला का बयान दर्ज करने को भी कहा है. Agnipath Protest: 'अग्निपथ' पर बवाल, यूपी में 6 FIR दर्ज-अबतक 260 उपद्रवी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस अब इस मामले में सोमवार को कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग के समक्ष सौंपगी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, हमें एक 30 वर्षीय महिला की उसके ससुराल वालों द्वारा हत्या के प्रयास की एक बहुत ही गंभीर शिकायत मिली है. महिला फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं. मामले में तुरंत एफआईआर और गिरफ्तारी की जानी चाहिए साथ ही महिला के बयान तत्काल दर्ज किए जाने चाहिए. मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

दरअसल महिला के पिता ने आयोग को सूचित किया कि बीते कल उन्हें एक फोन आया और कहा गया कि उनकी बेटी सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन जब वह ससुराल पहुंचे तो पड़ोसियों ने सूचित किया उनकी बेटी को छत से धक्का दिया गया था.