Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के लिए आज बड़ा दिन हैं. शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में जमानत को लेकर चुनौती थी. जिस याचिका पर कोर्ट आज दोपहर 2:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. देखने वाली बात होगी कि केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलती है. या फिर उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. क्योंकि जमानत को लेकर दिल्ली के सीएम के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता काफी उम्मीदें लगा रखें हैं.
इससे पहले 25 जुलाई को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई थी. वह फिलहाल सीबीआई के दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. यह भी पढ़े: Delhi Excise Policy Case: आरोपी के सरकारी गवाह बनने से लेकर केजरीवाल की गिरफ्तारी तक
केजरीवाल मामले में कोर्ट का आज आएगा फैसला:
आज केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला आएगा,दिल्ली हाईकोर्ट दोपहर 2:30 बजे सुनाएगा फैसला #ArvindKejriwal #aamaadmiparty #AAPDelhi pic.twitter.com/mr8GxTPd3Q
— India TV (@indiatvnews) August 5, 2024
बता दें कि दिल्ली के सीएम वर्तमान में ईडी और सीबीआई दोनों ही मामलों में जेल में बंद हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के कथित आरोप में ईडी ने हिरासत में लिया था, जबकि सीबीआई ने 26 जून को भ्रष्टाचार मामले में उनका पर शिकंजा कसा था. दोनों ही जांच एजेंसियों द्वारा उठाया गया यह कदम केजरीवाल के लिए दोहरे झटके के समान है. ध्यान दें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है, जबकि सीबीआई का मामला अभी दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है.
केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं का प्रदर्शन:
वहीं इससे पहले 30 जुलाई को इंडिया ब्लॉक के नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. (इनपुट एजेंसी)