नई दिल्ली, 6 अक्टूबर : दिल्ली में बुधवार शाम को गांधी नगर कपड़ा बाजार में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. इस घटना में दमकलकर्मियों एक पुरुष का जला हुआ शव मिला है. बुधवार शाम आग लगने की घटना सामने आई. आधी रात के दौरान आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन बचाव कार्य जारी है.
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे फोन आया और दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल अधिकारी ने बताया, "हमने आग पर काबू पाने के लिए 150 दमकलकर्मियों को लगाया था. बड़ी समस्या यह थी कि आस-पास पानी का कोई स्रोत नहीं था और गलियां संकरी थीं, इसलिए दमकल की गाड़ियों को दूर-दूर तक रुकना पड़ा." यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई सोनिया गांधी, करीब 1 किलोमीटर तक करेंगी पदयात्रा
अधिकारी ने आगे बताया कि आग कपड़े की दुकान में लगी जो बाद में फैल गई. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी, जो दमकल कर्मियों की भी मदद कर रही है.