नई दिल्ली, 1 अक्टूबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप लगातार जारी है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 (COVID-19) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली से आग की खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली (Delhi) के नेहरू प्लेस (Nehru Place) की एक बिल्डिंग में भीषण आग की खबर है.
बता दें कि नेहरू प्लेस की बिल्डिंग में आगे लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाडियां पहुंच चुकी हैं. इसके साथ राहत कार्य जारी है. इस आग में फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. यह भी पढ़ें-Fire Breaks Out in Exchange Building: मुंबई के एक्सचेंज बिल्डिंग में लगी आग, यहीं है NCB का ऑफिस
ANI का ट्वीट-
Delhi: Fire breaks out at a building in Nehru Place; 5 fire tenders at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 1, 2020
वहीं आग किस वजह से लगी इसे लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां कितने लोग फंसे हैं इसकी भी खबर का इंतजार है.
वहीं इससे पहले मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित जनता मार्केट में आज सुबह आग लगने की खबर सामने आयी थी. जिसे दमकल विभाग ने बुझाया दिया. इस दौरान 10 फायर ब्रिगेड की गाडियां आग बुझाने में जुटी थी.