दिल्ली के जाफराबाद ( Jaffrabad) इलाके में नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधियों के बीच हिंसा के बाद इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो कॉपरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर (Maujpur-Babarpur) मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. वहीं हिंसा न हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और भी कड़ा कर दिया है. बाबरपुर के बाद मौजपुर के करीबनगर में शाम करीब 7 बजे करीबनगर इलाके में भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी.
बता दें कि दिल्ली के मौजपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई, जिसमें दर्जनभर लोग घायल गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े. वहीं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सैंकड़ों सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था, जिसके बाद से इलाके में तनाव है. यह पढ़ें:- CAA Protest: जाफराबाद में सीएए प्रदर्शन के जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का धरना, मौजपुर चौराहे को किया जाम; ट्वीट कर कही ये बड़ी बात.
Delhi Metro Rail Corporation: Entry and exit of Jaffrabad and Maujpur-Babarpur are closed. Trains will not be halting at these stations. pic.twitter.com/le2EaXcj4p
— ANI (@ANI) February 24, 2020
गौरतलब हो कि शाहीन बाग की तरह, करावल नगर में खुरेजी खास, उत्तरपूर्व दिल्ली में चांदबाग और दक्षिण दिल्ली में हौज रानी में धरना प्रदर्शन शुरू हो गए जिसके कारण पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में मौजपुर लालबत्ती के निकट सभा बुलाई थी. उन्होंने मांग की कि पुलिस सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को तीन दिन में हटाए. कपिल मिश्रा ने कहा, वे सड़कें बाधित करके 35 लाख लोगों का संपर्क तोड़ना चाहते है. किसी चीज के खिलाफ प्रदर्शन का क्या यह कोई तरीका है? हम इस इलाके को शाहीन बाग नहीं बनने देंगे.