नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के खिलाफ देश में घमासान जारी है. राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग के बाद अब जाफराबाद (Jaffrabad) में भी सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. जाफराबाद में मेट्रो स्टेशन के नीचे हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गाड़ियां इस स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली के जाफराबाद में सीएए के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं.
ज्ञात हो कि कपिल मिश्रा ने बयान जारी कहा है कि जाफराबाद प्रदर्शन के जवाब में वो अपने समर्थकों के साथ नागरिकता कानून के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली में हम दूसरा शाहीन बाग किसी भी हालात में नहीं बनने देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन के चलते मौजपुर चौराहे पर ट्रैफिक दोनों तरफ से बंद हो गया है. यह भी पढ़े-दिल्ली: शाहीन बाग के बाद अब जाफराबाद में CAA के खिलाफ महिलाओं का धरना प्रदर्शन, मेट्रो स्टेशन के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
कपिल मिश्रा का ट्वीट-
Now at Muajpur in suport of CAA
मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने
कद बढ़ा नहीं करते
एड़ियां उठाने से
CAA वापस नहीं होगा
सड़कों पर बीबियाँ बिठाने से pic.twitter.com/yUC5BOBR6H
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ धरने में शामिल हैं. इस दौरान लोग 'We Support CAA' का नारा लगा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजपुर चौक से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर ही जाफराबाद मेट्रो स्टेशन है.
वही दूसरी तरफ रविवार को जाफराबाद प्रदर्शन के दौरान मौजपुर चौराहे के पास पथराव की खबर सामने आयी. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब हालात काबू से बाहर होने लगे तो दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. जिससे प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो जाएं. इसके साथ ही मौजपुर में मौजूदा हालात के मद्देनजर मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
ANI का ट्वीट-
Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police. pic.twitter.com/Yj3mCFSsYk
— ANI (@ANI) February 23, 2020
उल्लेखनीय है कि जाफराबाद में सीएए के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन में करीब 500 लोग पहुंचे हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. महिलाओं के हाथ में तिरंगा है और वे ‘आजादी’ के नारे लगा रही हैं. उनका कहना है कि नागरिकता कानून को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं लेती है वे वहां से नहीं हटेंगी.